-
English
- Login
भारत कम्प्यूटर साक्षरता अभियान (BCSA) एक राष्ट्रीय स्तर की कंप्यूटर शिक्षा पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर व्यक्ति तक कंप्यूटर एवं डिजिटल ज्ञान पहुँचाना है। हमारा लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं तथा बेरोजगारों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे आधुनिक तकनीक के युग में आत्मनिर्भर बन सकें। BCSA विभिन्न प्रकार के कोर्सेज जैसे — DCA, ADCA, PGDCA, Tally, DTP, और अन्य कंप्यूटर बेसिक प्रोग्राम्स प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुलभ और किफायती शिक्षा देकर "डिजिटल इंडिया, सशक्त भारत" के सपने को साकार किया जाए।
Learn at your own pace and convenience. Whether you are a student, professional, or homemaker — our flexible classes let you study anytime, anywhere, without disturbing your daily routine. अपनी सुविधा और समय के अनुसार सीखें। चाहे आप विद्यार्थी हों, पेशेवर हों या गृहणी — हमारी लचीली कक्षाओं से आप अपने दैनिक कार्यों के साथ आसानी से पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
Access our online learning platform from your mobile, tablet, or computer. Get quality computer education from the comfort of your home and stay connected to the digital world. हमारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट या कंप्यूटर से कहीं से भी जुड़ें। घर बैठे गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें और डिजिटल दुनिया से जुड़े रहें।
मैं, अविनाश सर, भारत कम्प्यूटर साक्षरता अभियान का निदेशक हूँ। कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में मेरे 20+ वर्षों का अनुभव है। मेरा उद्देश्य हर व्यक्ति को कंप्यूटर साक्षर बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल शिक्षा पहुँचाना है।
An experienced English Teacher committed to enhancing students’ language and communication skills through practical and interactive learning.
Bachelor's degree in Computer Science, Information Technology, or a related field.
As the Technical Director of Bharat Computer Saksharta Abhiyan, I am responsible for guiding students with the latest computer technologies and ensuring high-quality technical training. My goal is to make digital education accessible and practical for everyone.
Copyright © 2025 DITRP INDIA. All Rights Reserved